About School
वर्ष 2005-06 में स्थापित श्री हनुमान इण्टर कालेज भारत वर्ष के राज्य उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है। कमलानगर गांव में विकास खण्ड व थाना किटियावाँ में स्थित यह संस्थान बालक के लिये माध्यमिक व उच्च शिक्षा के साथ साथ शारीरिक , मानसिक और आध्यात्मिक विकास के लिये निरंतर कार्यरत है। जो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय है, जिसकी मान्यता वर्ष हाई स्कूल 2005 व इण्टर मीडियट 2005 की है। इसका शिक्षण माध्यम हिन्दी भाषा है। वर्तमान में विद्यालय में प्रधानाचार्या 01, लेक्चरर 23, है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राम अभिलाख के द्वारा कुशल नेतृत्व में पठान - पाठन हो रहा है।